गोंडा में पुलिस मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार
वजीरगंज (गोंडा), संवाददाता। थाना क्षेत्र के लोहराडांड़ में बीते सोमवार शाम को कलेक्शन एजेंटों...

वजीरगंज (गोंडा), संवाददाता। थाना क्षेत्र के लोहराडांड़ में बीते सोमवार शाम को कलेक्शन एजेंटों से लूट के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। बदमाशों ने एजेंटों से एक लाख सोलह हजार दो सौ रुपए की नकदी, टैबलेट और मोबाइल लूट लिया था। घटना की सूचना पर वजीरगंज और नवाबगंज पुलिस के साथ एसओजी ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी। भारत फाइनेंस इंक्ल्यूजन लिमिटेड कंपनी में कलेक्शन एजेंट दीपक साहनी पुत्र विक्रम निवासी ग्राम उत्तरगंगा थाना रानीपुर जिला बहराइच काम करता है। वह अपने साथी के साथ वह क्षेत्र में वसूली करने आया था। सोमवार शाम के समय बाइक सवार चार बदमाशों ने उसे और उसके सहयोगी कर्मी हरिशंकर पुत्र शिवकुमार निवासी ताज खुदायी को ग्राम पंचायत लोहराडांड़ में रोक बैग छीन लिया था। बैग में एक लाख सोलह हजार नकदी, टैबलेट, मोबाइल व कंपनी के कागजात थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था व मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया था। एसओ अभय सिंह ने बताया कि कि शनिवार की रात लगभग डेढ़ बजे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। कुडनिया गणेशपुर मार्ग टिकरी जंगल के पास सड़क के किनारे पुलिस टीम ने घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सूजल यादव उर्फ रूद्रा व रामअवध यादव को पैर में गोली लग गई। पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी में आरोपियों का इलाज चल रहा है। बदमाशों के पास से लूट की रकम , बाइक, दो तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक चाकू व छतिग्रस्त टैबलेट बरामद हुआ है।
