Police Crackdown on Drug Dealers Arrest of Rajiv Singh with Over 1 Kg of Ganja मादक पदार्थ के साथ जौनपुर का निवासी पकड़ा, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsPolice Crackdown on Drug Dealers Arrest of Rajiv Singh with Over 1 Kg of Ganja

मादक पदार्थ के साथ जौनपुर का निवासी पकड़ा

Gonda News - नवाबगंज में स्थानीय पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को पुलिस ने राजीव सिंह को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 1 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। पिछले 15 दिनों में पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 26 Dec 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on
मादक पदार्थ के साथ जौनपुर का निवासी पकड़ा

नवाबगंज, संवाददाता। स्थानीय पुलिस की नजर इन दिनों नशे के सौदागरों के विरुद्ध पैनी हो गई है। बुधवार को पुलिस ने इस धंधे में लिप्त एक और व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक किलो से अधिक मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया। बीते एक पखवारे में पुलिस तीन अन्य लोगों को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया की पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक राजीव सिंह पुत्र हिमांशु सिंह मूलतः जौनपुर जिले का रहने वाला है। वर्तमान में तरबगंज थानाक्षेत्र के पुरैनी (दुर्जनपुर घाट) में रहकर लोगों को अवैध गांजा बेचने का काम करता था। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने रिमांड के लिए बुधवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष रिमांड के लिए प्रस्तुत किया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई विभव सिंह और दीवान सुनील यादव शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।