बभनान में ओवरलोड ट्रक से गन्ना गिरने से मची अफरा तफरी
Gonda News - बभनान स्टेशन के पास एक ओवरलोड ट्रक से गन्ना गिरने से अफरातफरी मच गई। रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोक दिया और गन्ना हटाने में मदद की। इस घटना से न तो कोई ट्रेन प्रभावित हुई और न...

बभनान, संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के बभनान स्टेशन के पूरब समपार संख्या 222-ए के पास मंगलवार को ओवरलोड ट्रक से गन्ना गिरते ही अफरातफरी मच गई। इससे आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। ट्रक गन्ना लादकर चीनी मिल की तरफ जा रहा था। हालत की नजाकत को देख रहे ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने तत्काल हाइट गेज के पास ट्रक को आगे बढ़ने से रोक दिया। अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दिया, तत्काल रेलवे सुरक्षा बल उपनिरीक्षक हरीराम यादव, दिग्विजय नाथ पाण्डेय ने मौके पर पहुंच कर रस्सी खुलवा कर गन्ना उतरवाया। साथ ही चीनी मिल को इसकी सूचना दी। जहां से चीनी मिल के कर्मचारी विकास तिवारी ने मजदूरों के साथ पहुंचकर गन्ना हटवाया, फिर ट्रक चलता बना। लेकिन रस्सी खुली रहने के कारण जगह गन्ना गिरता गया। इस बीच न तो कोई ट्रेन प्रभावित हुई न रेलवे को किसी तरह की क्षति हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।