युवती का गला रेतकर घायल करने का आरोपी भेजा गया जेल
Gonda News - कौड़िया थाना क्षेत्र में एकतरफा प्रेम के चलते युवती का गला काटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मुठभेड़ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उसे अदालत में पेश कर जेल भेज...

रुपईडीह, संवाददाता। कौड़िया थाना क्षेत्र में एक तरफा प्रेम प्रसंग में युवती का गला रेतकर घायल करने के आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया गया। घटना के महज 7 घंटे में पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पैर में गोली लगने के कारण उसे बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव के एक मनचले ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती के गला चाकू से रेतकर घायल कर दिया था।
बताया जाता है कि वह एक तरफा प्रेम प्रसंग को लेकर आए दिन युवती को परेशान करता रहता था। शनिवार को घर पर अकेले होने की भनक पाकर युवक घर में घुसकर युवती पर हमला कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर गांव व आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी भाग निकला। इसके बाद आरोपी युवक की तलाश करते हुए पुलिस ने मोटरसाइकिल से भाग रहे आरोपों को फलाहारी कुट्टी के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज गोंडा ले जाया गया था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि आरोपी युवक जितेंद्र कुमार ननकू उपचार के बाद ठीक होने पर उसे जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




