एक ही रात दो घरों से लाखों का सामान पार किया
Gonda News - -धानेपुर थानाक्षेत्र के लखनीपुर गांव में हुई वारदात -मौके पर पहुंची

-धानेपुर थानाक्षेत्र के लखनीपुर गांव में हुई वारदात -मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच-पड़ताल की
अलावल देवरिया, संवाददाता। धानेपुर थानाक्षेत्र के ग्राम लखनीपुर में चोरों ने एक ही रात दो घरों में धावा बोल दिया। दोनों घरों से चोरों ने लाखों का माल पार किया गया। पीड़ितों की सूचना पर 112 नम्बर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
धानेपुर थानाक्षेत्र के ग्राम लखनीपुर में शनिवार की रात राम प्रगट और कैलाश देवी के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। पीड़िता कैलाशा देवी ने बताया कि चोर घर के पीछे की दीवार फांद कर घर में घुस आए और घर में रखा दस हजार रुपए नकद , एक जोड़ी पायल, सोने की झुमकी और गले का मंगलसूत्र आदि चुरा ले गए। इसी रात गांव के राम प्रगट के यहां भी चोरों ने हजारों का सामान पार दिया। जानकारी होने पर पीड़ितों ने घटना की सूचना यूपी 112 को दी। पुलिस ने दो बार घर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पीड़ितों के घर गोंडा-उतरौला मुख्य मार्ग पर हैं। फिर भी चोर घटना को अंजाम देने में सफल रहे। इससे ग्रामीणों की नींद उड़ गई है।
इनसेट:
घर में घुसकर चोरों ने नकदी और जेवरात पार किए
कटरा बाजार। थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में चोरों ने घर में घुसकर नकदी और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। माधोपुर गांव निवासी प्रदीप दुबे ने बताया कि बीती रात जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे घर के पीछे से चोर अंदर घुस आए और घर में रखा एक बक्सा उठा लिए और उसे तोड़कर उसमें रखा सोने का झाला, अंगूठी, मंगलसूत्र, कान का झाला व 38100 रुपए नकद चोरी कर ले गए। चौकी प्रभारी माधोपुर संजीव चौहान ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।