गलत इलाज से निजी क्लिनिक में जन्मे शिशु की मौत
परसपुर में एक निजी क्लिनिक पर गलत उपचार से नवजात की मौत का आरोप प्रसूता के पति ने लगाया। पति ने क्लिनिक संचालक और क्षेत्रीय आशा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परसपुर, संवाददाता। ब्लाक मुख्यालय के समीप संचालित एक निजी क्लिनिक पर गलत उपचार से नवजात की मौत का आरोप प्रसूता के पति ने लगाया है। पति ने क्लिनिक संचालक व क्षेत्रीय आशा के विरूद्ध थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सीओ उमेश्वर प्रभात सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। ग्राम त्योरासी के मनोज सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसे बिना बताए क्षेत्र की आशा प्रसव के लिए उसकी पत्नी को सीएचसी परसपुर बताकर घर से ले आई। यहां पहुंचने पर आशा ने प्रसूता को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। पति का आरोप है कि गलत इलाज से पैदा हुए शिशु की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।