पीड़ित परिवार को दी गई सहायता राशि
गोण्डा: दुर्घटना में मारे गए युवकों के परिजनों को सांसद कैसरगंज करणभूषण सिंह ने एक-एक लाख की सहायता राशि प्रदान की। प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने मृतकों के पिता को यह राशि दी। इस अवसर पर भाजपा...
गोण्डा। पिछले दिनों दुर्घटना में मारे गए दोनों युवकों के परिजनों को कैसरगंज संसदीय कार्यालय पर एक-एक लाख सहायता राशि प्रदान की गई। सांसद कैसरगंज करणभूषण सिंह के प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने सहायता राशि दी। सड़क दुर्घटना में मृतक शहजादे पुत्र आजाद खां, रेहान पुत्र जावेद खां ग्राम निंदूरा को अपने निजी कोष से सांसद द्वारा दी गयी धनराशि मृतक के पिता आजाद खां को दिया। पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का आश्वासन भी दिया । इस अवसर पर इमरान खां क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, संजीव कुमार सिंह ‘पिंकल, विनीत कुमार सिंह सोनू, प्रभारी कटरा बाजार, ग्राम प्रधान निदूरा नबीउद्दीन खां, जगन्नाथ तिवारी, विक्की सिंह, बादशाह अंसारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।