आमने-सामने टकराई कार व बोलेरो
सोमवार की रात गोंडा उतरौला मार्ग पर दो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों के सवार लोगों को मामूली चोटें आईं। बोलेरो का टायर पंचर होने से टक्कर हुई। पुलिस ने बताया कि कोई...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 27 Aug 2024 12:35 PM
Share
अलावल देवरिया। धानेपुर थानाक्षेत्र के गोंडा उतरौला मार्ग पर सोमवार की रात दो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों के सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सोमवार को थाने में आयोजित जन्माष्टमी समारोह में प्रतिभाग करने के बाद कुछ लोग गोंडा की ओर जा रहे थे । जोतिया गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो का टायर पंचर होने से दोनों गाड़ियों की जोरदार टक्कर हो गई। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि कोई शिकायत नहीं मिली है। गाड़ियों को सुरक्षित खड़ा करवा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।