मंत्री प्रतिनिधि ने सुनीं समस्याएं
वजीरगंज में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ने बिजली समस्याओं के समाधान के लिए पंचायत भवन पर शिकायतें सुनीं और विद्यालय में बने अंतरिक्ष व सेल्फी केंद्र का निरीक्षण किया। एसडीओ ने समस्याओं का...
वजीरगंज। केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि कमलेश पांडेय ने बिजली समस्याओं के समाधान को लेकर कस्बे के पंचायत भवन पर शिकायत कर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने परिषदीय विद्यालय में बने अंतरिक्ष व सेल्फी केंद्र का निरीक्षण भी किया। कस्बे के जर्जर विद्युतपोल व तार को बदलने, ट्रांसफॉर्मर क्षमता में वृद्धि करने तथा बिजली विहीन मजरों तक आपूर्ति सुनिश्चित करने की शिकायतें आयीं। मौके पर मौजूद एसडीओ विवेक यादव ने समस्याओं को दर्ज करते हुए समाधान का आश्वासन दिया। सभी ने सामुहिकरुप रुप से अंतरिक्ष प्रयोगशाला तथा सेल्फी केंद्र को भी देखा । इस मौके पर प्रधान सुशील जायसवाल, मंडल अध्यक्ष सत्यदेव मिश्र, सत्यप्रकाश तिवारी, बलकरन सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।