लखनऊ टीम ने फाइनल में जगह बनाई
गोण्डा, संवाददाता। 24वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्यजोन फुटबॉल प्रतियोगिता का ग्रुप मैच तीसरे दिन...

गोण्डा, संवाददाता। 24वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्यजोन फुटबॉल प्रतियोगिता का ग्रुप मैच तीसरे दिन 30वी वाहिनी के पीएसी ग्राउंड में खेला गया। 35वी वाहिनी पीएसी लखनऊ टीम फाइनल में पहुंच गई। गुरुवार को फाइनल मैच खेला जाएगा।
बुधवार को 30वीं वाहिनी पीएसी के मैदान पर आयोजित पहले क्वार्टर फाइनल में 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ ने मेजबान 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर को 4-0 गोल से हरा कर सेमी फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर ने 30 वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा को 1-0 गोल से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। वही दूसरी सेमीफाइनल मैच में 35वी वाहिनी पीएसी लखनऊ ने 25वी वाहिनी रायबरेली को 5-0 के अंतर से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। गुरुवार शाम को 26वी वाहिनी पीएसी गोरखपुर और 35वी वाहिनी पीएसी लखनऊ के बीच फाइनल खेला जाएगा। इस दौरान उप सेननायक उमेश कुमार यादव ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। इस मौके पर सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी त्रिभुवन सिंह, शिव कुमार, शिविर पाल, अनुराग यादव, राकेश कुमार गौतम, कोच जितेंद्रनाथ तिवारी, राजेश कुमार हिन्द, नंदलाल, जनार्दन यादव, आदि मौजूद रहे।
