यूपी: जाति-धर्म बदल महिला को दिया शादी का झांसा, दो साल तक बनाता रहा सम्बन्ध
एक सनसनीखेज लव जेहाद का एक मामला सोमवार रात सामने आया है। एक युवक ने जाति धर्म और नाम बदल कर युवती को जाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर 2 साल तक उसके साथ सम्बन्ध बनाया। जब युवती को असलियत का पता...

एक सनसनीखेज लव जेहाद का एक मामला सोमवार रात सामने आया है। एक युवक ने जाति धर्म और नाम बदल कर युवती को जाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर 2 साल तक उसके साथ सम्बन्ध बनाया। जब युवती को असलियत का पता चला तो युवक मोबाइल बन्द कर फरार हो गया। पीड़ित युवती उस युवक की तलाश में उसके घर तक आ गई।
युवक के दूसरे धर्म का होने की सच्चाई सामने आई तो युवती सीधे पुलिस के पास पहुंच गई।
मामला राजधानी लखनऊ से जुड़ा है। नगर करनैलगंज के एक मोहल्ले का एक युवक द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया गया है। उसने अपना नाम बदल कर दूसरे समुदाय की युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर वह दो वर्षों से अधिक समय तक लगातार उसके साथ दुराचार करता रहा। करनैलगंज के मोहल्ले का निवासी एक युवक लखनऊ की एक निजी कम्पनी में काम करता है। उसी कम्पनी में दूसरे समुदाय की एक युवती भी कार्य कर रही थी। युवक ने युवती से जुड़ाव रखना शुरू कर दिया।शादी करने की बात कहकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने लगा। यह सिलसिला दो वर्षों तक चलता रहा।
कुछ दिन पूर्व युवक के दूसरी युवती के साथ बातचीत करने की जानकारी युवती को हुई तो उसने शादी का दबाव बनाया और शादी के पहले उसे अपना घर दिखाने व परिवार से मिलने की जिद करने लगी। रविवार देर शाम को युवती अपने परिवारी जनों के साथ करनैलगंज स्थित उस युवक के घर आई, तो उसके होश उड़ गए। जिसे वह तीन वर्षों से अपना जीवन साथी मानते हुए साथ रहती चली आ रही थी, वह दूसरे समुदाय का निकला। युवती ने रविवार की शाम नगर की पुलिस चौकी पर तहरीर देकर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके करवाई करने की मांग की। मगर युवती के बताए के मुताबिक घटना स्थल लखनऊ के होने के नाते पुलिस ने युवती को लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी। चौकी प्रभारी बृजानन्द सिंह ने बताया कि युवती द्वारा सूचना दी गई है। उसकी मदद के लिए लखनऊ पुलिस को सूचित किया गया है। युवती लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह कर वापस चली गई है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है
।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।