नौनिहालों का राशन हड़प रहा कोटेदार
कटराबाजार, संवाददाता। आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों को मिलने वाला चावल वितरण न करके...

कटराबाजार, संवाददाता। आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों को मिलने वाला चावल वितरण न करके गांव का कोटेदार चटकर जा रहा है। शनिवार को तहसील दिवस में जिलाधिकारी को पत्र देकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की है।
कटरा बाजार के ग्राम गोड़वा के निवासी चंद्रप्रकाश तिवारी, महेश्वरी प्रसाद व बच्चाराम सहित कई लोगों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में आरोप लगाया है कि उनके गांव का कोटेदार आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलने वाला चावल लाभार्थियों को वितरण नहीं करता हैं। कोटेदार व स्वयं सहायता समूह की मिलीभगत से यह खेल खेला जा रहा है। इसकी शिकायत उन लोगो ने बाल विकास परियोजना अधिकारी कटरा बाजार से भी कई बार की गई है। मामले की जांच कराते हुए आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलने वाले चावल का वितरण सुनिश्चित कराने की मांग की गई है।
