सौ मीटर दौड़ में शिवकुमार और चांदनी अव्वल
Gonda News - गोंडा के 30वीं वाहिनी पीएसी मैदान में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर विशिष्ट आवश्यकता वाले नौनिहालों के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। 232 छात्रों ने भाग लिया।...

गोंडा, संवाददाता। शहर के 30वीं वाहिनी पीएसी मैदान में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर विशिष्ट आवश्यकता वाले नौनिहालों की खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि डीएम नेहा शर्मा और सीडीओ अंकिता जैन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में 16 ब्लॉक और नगर क्षेत्र अंतर्गत कुल 232 छात्रों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने मार्च पास्टकर सलामी दी। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं ने दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। सौ मीटर दौड़ अस्थि दिव्यांग बालक में कटरा बाजार के शिव कुमार प्रथम, बालिका वर्ग में मनकापुर की चांदनी प्रथम, 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में मनकापुर के राजन प्रथम, बालिका वर्ग में करनैलगंज आरोही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर श्रवण बाधित बालक में मो. अयान प्रथम, कुर्सी दौड़ में नवाबगंज के गोलू प्रथम, गुब्बारा फोड़ युद्ध में बालक वर्ग में तरबगंज के संदीप और बालिका में झंझरी की मुस्कान पांडे प्रथम रहीं। जिला समन्वयक एमडीएम गणेश गुप्ता ने बताया कि कबड्डी की प्रतियोगिता में बालक वर्ग में झंझरी की टीम और बालिका वर्ग में मनकापुर/बेलसर की टीम विजेता रही है। मटकी फोड़ में बालक वर्ग करनैलगंज के अर्जुन और बालिका वर्ग ने बेलसर की मोहिनी ने पहला स्थान प्रदान किया। प्रतियोगिता संपन्न होने पर मेधावी छात्रों को प्रभारी बीएसए आरके सिंह व कार्यक्रम आयोजक डीसी समग्र शिक्षा राजेश सिंह ने मेडल देकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक इरफान मोईन ने किया। कार्यक्रम का समापन एडी बेसिक व डायट प्राचार्य राम सागर पति त्रिपाठी ने किया। उन्होंने कार्यक्रम के बेहतर आयोजन पर डीसी समग्र शिक्षा शिक्षा राजेश सिंह की सराहना की। इस दौरान वीर विक्रम सिंह, सुरेश सिंह, सतीश पांडे, किरन सिंह, आनंद त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा, स्पेशल एजुकेटर सुनील कुमार मिश्रा, संजय पांडे, रवि प्रताप सिंह, सत्यदेव सिंह, विनय सिंह, चंद्र सेन पाठक, राम सुख वर्मा, दिनेश सिंह, सीमा टंडन, कुमकुम चौधरी, सविता, सोनी सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।