विसुही नदी में जलीय जीवों के अवैध शिकार पर केस
Gonda News - -नदी में जहरीली दवा डालकर जलीय जीवों का होता शिकार -वन

-नदी में जहरीली दवा डालकर जलीय जीवों का होता शिकार -वन विभाग की तहरीर पर खोड़ारे पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बभनजोत, संवाददाता। सरकार द्वारा भले ही वन्य व जलीय जीवों के संरक्षण के लिए कठोर नियम बनाए गए हो पर आज भी इनका अवैध शिकार रूकने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार को वन विभाग ने नदी मे विषाक्त पदार्थ डालने तथा जलीय जीवो को नुकसान पहुंचाने को लेकर अवैध शिकारियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
वन विभाग के सादुल्लाह नगर रेज के उपक्षेत्रीय वनाधिकारी ने खोड़ारे पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि ग्राम पंचायत केशव नगर ग्रंट के हर्रैयाघाट के पास विशुही नदी में सिंगारघाट से हर्रैयाघाट के बीच अराजक तत्वों द्वारा नदी के पानी में विषाक्त पदार्थो का छिड़काव कर दिया गया। इससे मछली एवं अन्य जलीय जीव जंतुओं को भारी नुकसान हुआ है जो अवैध शिकार की श्रेणी में आता है। वन विभाग की तहरीर पर खोड़ारे पुलिस ने नदी में विषाक्त पदार्थ डाल कर अवैध शिकार करने को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष एसके राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कोट...
किसी भी प्रकार के अवैध शिकार करने वालो को बख्शा नही जाएगा, विभाग के कर्मियो को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने क्षेत्र में गश्त करते रहे कहीं से भी सूचना मिलने पर जांच कर तुरंत कार्रवाई करें।
-वीरेंद्र तिवारी, रेंजर सादुल्लाहनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।