Illegal Fishing Case Toxic Substance Dumped in Bisuhi River Investigation Ongoing अवैध शिकार मामले में तीन सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsIllegal Fishing Case Toxic Substance Dumped in Bisuhi River Investigation Ongoing

अवैध शिकार मामले में तीन सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं

Gonda News - खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रंट में बिसुही नदी में विषाक्त पदार्थ डालकर अवैध शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 27 Dec 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on
अवैध शिकार मामले में तीन सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं

बभनजोत, संवाददाता। खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रंट स्थित बिसुही नदी में विषाक्त पदार्थ डालकर जलीय जीवों के अवैध शिकार मामले में वन विभाग ने तीन सप्ताह पहले अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बीस दिन गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि, थानाध्यक्ष एसके राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल विवेचक अवकाश पर हैं। उनके आने के बाद कार्रवाई होगी। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। पुलिस ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान नहीं लिया है। साथ ही नदी में अवैध रूप से बंधे जाल को हटवाया भी नहीं गया और न ही शिकार करने वालों से पुलिस ने पूछताछ करना ही मुनासिब समझा गया है।

बीते तीन दिसम्बर को सादुल्लाह नगर रेंज के उपक्षेत्रीय वनाधिकारी ने खोड़ारे पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि ग्राम पंचायत केशव नगर ग्रंट के हर्रैयाघाट के पास बिसुही नदी में अराजकतत्वों ने विषाक्त पदार्थों का छिड़काव कर दिया है। इससे मछली एवं अन्य जलीय जीव जंतुओं को भारी नुकसान हुआ है जो अवैध शिकार की श्रेणी में आता है। वन विभाग की तहरीर पर खोड़ारे पुलिस द्वारा नदी में विषाक्त पदार्थ डाल कर अवैध शिकार करने को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।