ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोंडागोण्डा-अब आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयां इनफेंटोंमीटर से बच्चों की करेंगी माप

गोण्डा-अब आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयां इनफेंटोंमीटर से बच्चों की करेंगी माप

धानेपुर। मुजेहना ब्लॉक क्षेत्र की 194 आंगनबाड़ी केंद्रों को विभाग की ओर से...

गोण्डा-अब आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयां इनफेंटोंमीटर से बच्चों की करेंगी माप
हिन्दुस्तान टीम,गोंडाWed, 01 Dec 2021 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

धानेपुर। मुजेहना ब्लॉक क्षेत्र की 194 आंगनबाड़ी केंद्रों को विभाग की ओर से बच्चों की लंबाई मापने के लिए इनफेंटोंमीटर दिया गया है। जिससे अब कार्यक्त्रिरयों को इंचीटेप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। इसके संचालन के लिए बुधवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय मुजेहना में क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयों को प्रशिक्षित भी किया गया है।

मुख्य सेविका अंकिता श्रीवास्तव ने बताया मुजेहना ब्लॉक क्षेत्र में 194 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है। इन केंद्रों को वितरित करने के लिए इनफेंटोंमीटर परियोजना कार्यालय में पहुंच गया है, जिसका वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा इनफेंटोंमीटर के जरिए आंगनवाड़ी कार्यक्त्रिरयां अपने केंद्र पर 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों की आसानी से लंबाई माप सकेंगी और इसी के जरिए और सैम मैम बच्चों का भी आसानी से चिन्हांकन कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि पहले बच्चों की लंबाई मापने के लिए इंचीटेप का सहारा लेना पड़ता था। इनफेंटों मीटर वितरण करने के साथ ही कार्यक्त्रिरयों को इसके बारे में प्रशिक्षित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें