गोण्डा-खाद विक्रेताओं ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
Gonda News - गोण्डा में उर्वरक फुटकर विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों के साथ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर निजी विक्रेताओं को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने, टैगिंग पर रोक...

गोण्डा, संवाददाता। उर्वरक फुटकर विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन डीएम प्रियंका निरंजन को सौंपा। संगठन जिलाध्यक्ष शुक्ला प्रसाद शुक्ला ने कहा कि उनकी मांग है कि सहकारिता की भांति निजी क्षेत्र के विक्रेताओं को उर्वरक उनकी बिक्री केंद्र पर उचित दर पर बिना किसी टैगिंग के उपलब्ध कराया जाए। जिले के होलसेल वितरक की ओर से निजी क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं पर उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद टैग करने पर रोक लगाया जाए। किसी उर्वरक विक्रेताओं के आकारण लॉक आईडी को तत्काल चालू कराया जाए। विक्रेताओं को उर्वरक का वितरण समानुपातिक और उचित दर दिया जाए।
निजी उर्वरक वितरकों और रिटेलर को अन्य उत्पाद बेवजह ना दिया जाए ।निजी क्षेत्र के उर्वरक में सरकार की ओर से की जा रही कटौती पर रोक लगाकर पूर्ववत व्यवस्था बहाल किया जाए।प्रदेश का फुटकर और उर्वरक विक्रेता सरकार के नियमों और शर्तों के अधीन प्राधिकार पत्र पाकर उनके अनुरूप उर्वरक का उठान और वितरण कर रहा है। ऐसी स्थिति में निजी क्षेत्र के उर्वरक को कटौती करके सहकारी क्षेत्र में देना पक्षपात पूर्ण है और न्याय संगत नहीं है। इससे लाइसेंस धारक दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है। इस दौरान अजय प्रताप सिंह, प्रतीक मिश्रा,पंकज शुक्ला, पवन कुमार,माता प्रसाद,लाल जी मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, बुद्ध प्रकाश तिवारी,दीन मोहम्मद, गुलशन, आनंद कुमार, पुरुषोत्तम तिवारी, सुनील वर्मा, शाहिद, मुकेश वर्मा,शिवदयाल वर्मा, संगम लाल पासवान, अरुण कुमार, संजय मौर्य, दिनेश सिंह, शिव कुमार वर्मा, विनोद कुमार,अजीत यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




