ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोंडानन्दिनी शूटिंग रेंज में आज से दे दनादन

नन्दिनी शूटिंग रेंज में आज से दे दनादन

नवाबगंज, संवाददाता। नन्दिनी शूटिंग रेंज मे रविवार से शुरू हो रहे शाटगन शूटिंग के...

नन्दिनी शूटिंग रेंज में आज से दे दनादन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोंडाWed, 24 Aug 2022 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नवाबगंज, संवाददाता। नन्दिनी शूटिंग रेंज मे रविवार से शुरू हो रहे शाटगन शूटिंग के 17वें प्री स्टेट चैम्पियनशिप की मेजबानी के लिए सजधज कर पूरी तरह से तैयार है। मुकाबले मे महिला और पुरुष निशानेबाज प्रतिभाग करेगे। प्रतियोगिता का उद्धाटन नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डा. सत्येन्द्र सिंह एसोसिएशन के पदाधिकारियो के मौजूदगी मे करेंगे। चैम्पियनशिप के पहले दिन स्कीट की स्पर्धाएं होंगी। कई दिनों से यहां चल रही प्रैक्टिस के बाद बुधवार को चैम्पियनशिप के लिए शूटिंग रेंज को एसोसिएशन को हैंडओवर कर दिया गया।

क्ले बर्ड से लैस हुई पिजन मशीन: शूटिंग रेंज मे बुधवार के सुबह पहुंचे टेक्निकल स्टाफ द्वारा पिजन मशीन की साफ सफाई और सर्विसिंग करने बाद क्ले बर्ड से पूरी तरह लैस कर दिया गया। चैम्पियनशिप से पूर्व मशीन में रह गए बर्ड को हटाकर सभी बाक्स मे नए बर्ड पिजन रख गए। रेंज मे बीते कई दिनों से चल रही प्रैक्टिस में बुधवार को शूटरों के पहुंचते ही और भी तेजी आ गई। पूर्व में प्रैक्टिस कर चुके खिलाड़ी बुधवार को रेस्ट मोड मे रहकर अपने अपने बदूंकों की साफ सफाई मे लगे रहे।

एनआर और आईएसएएफ दोनों वर्ग में होगी चैम्पियनशिप: शूटिंग के स्टेट चैम्पियनशिप के तीनों ईवेंट स्कीट, ट्रैप और डबल ट्रैप के एनआर और आईएसएएफ कैटेगरी मे महिला और पुरुषों के जूनियर, सीनियर, वेटरन्स, सर्विसेज समेत चार कैटेगरी में स्पर्धा कराई जाएंगी। प्रतियोगिता की शुरुआत 25 अगस्त को स्कीट के ईवेंट होगी। इसके बाद डबल ट्रैप और ट्रैप के मुकाबले सम्पन्न कराए जाएंगे। चैम्पियनशिप के दौरान हर ईवेंट का समापन विजेताओं के पदक अलंकरण समारोह के साथ होगा। 28 अगस्त को प्रतियोगिता का समापन होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें