दो साल तक दबाई जांच, डीएम की सख्ती पर हुआ केस
Gonda News - फॉलोअप -पड़री कृपाल ब्लॉक के गांवों में धांधली का मामला

फॉलोअप -पड़री कृपाल ब्लॉक के गांवों में धांधली का मामला
-फिलहाल सीतापुर में डीडीओ हैं आरोपी प्रजापति
गोण्डा, संवाददाता। पड़री कृपाल ब्लॉक क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में कई साल पहले मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में धांधली का मामला उजागर होने के बाद तत्काल जांच कराई गई थी। जांच में बीडीओ समेत अन्य जिम्मेदार दोषी भी पाए गए लेकिन दो साल बाद तक जांच रिपोर्ट दबी रही। मामले की शिकायत मिलने पर डीएम नेहा शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। इसके बाद तत्कालीन प्रभारी बीडीओ हरीश चंद्र राम प्रजापति समेत पांच लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। हरीश चंद्र राम प्रजापति मौजूदा समय में सीतापुर में डीडीओ के पद पर तैनात हैं।
ब्लॉक क्षेत्र के दरियापुर हरदौपट्टी, बेसिया चैन, मलारी, टिकरिया और चिलबिला खत्तीपुर ग्राम पंचायत में कराए गए मनरेगा कार्यों में अनियमितता बरती गई है। इसको लेकर राधाकुंड मोहल्ला निवासी सुरेन्द्र कुमार ने दो दिसंबर 2021 को मनरेगा कार्यों में अनियमितता होने की शिकायत सीडीओ से की थी। सीडीओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तीन जनवरी 2022 को दो सदस्यीय टीम गठित कर दी। टीम में तत्कालीन उपायुक्त स्वत रोजगार एनवी सविता, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने मौके पर जाकर जांच की थी। दोनों अफसरों ने अपनी जांच रिपोर्ट छह जुलाई 2022 को सौंप दी थी। जांच रिपोर्ट में मनरेगा कार्यों में भुगतान के सापेक्ष कम कार्य होना पाया गया। वहीं जांच में कुछ कार्यों की पत्रावली गायब होने की बात सामने आई थी।
मुकदमा दर्ज होने पर मचा हड़कंप: मनरेगा कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर तत्कालीन प्रभारी बीडीओ हरीश चंद्र प्रजापति, जेई आरईडी अंगद सिंह कुशवाहा, जेई लघु सिंचाई रमेश कुमार, लेखाकार संजीव वर्मा और केके मिश्रा के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। केस दर्ज होने पर ब्लॉक कर्मियों और प्रधानों में हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले को लेकर चर्चा भी हो रही है। नगर कोतवाल संतोष मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।