Notification Icon

दो बाइकों की टक्कर में बहराइच के युवक की मौत

अयोध्या से बहराइच लौटते समय तरबगंज थाना क्षेत्र में बाइक हादसा, एक की मौत।

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 8 Aug 2024 11:30 AM
share Share

तरबगंज, संवाददाता। अयोध्या से बहराइच लौटते समय तरबगंज थाना क्षेत्र के झामपुरवा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहराइच जिले के बौंडी थानाक्षेत्र के भौरी घुरेहरीपुर निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता हादसे की सूचना स्थानीय थाने पर दी। प्रदीप के मुताबिक मुताबिक गुरुवार को वह अपने गांव के मित्र पंकज कुमार गोस्वामी (20) के साथ अयोध्या से बहराइच जा रहा था। तरबगंज-नवाबगंज मुख्य मार्ग पर झामपुरवा गांव के पास दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पंकज कुमार गोस्वामी पुत्र सुरेश कुमार गोस्वामी निवासी भौरी घुरेहरीपुर की मौत हो गई। आरोप है कि रामकुमार गुप्ता निवासी घांचा बीकापुर ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक पंकज गोस्वामी की बाइक में ठोकर मार दी। इसकी वजह से पंकज की मौत हो गई। प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों लोग देवकाली बाईपास पर जूस का ठेला लगाते थे। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि प्रदीप कुमार गुप्ता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें