Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाElectricity supply in rural areas affected due to constant breakdowns and reduced hours

गोण्डा-मोतीगंज में अंधाधुंध कटौती से नहीं रही निजात

मोतीगंज में बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा है, दिन या रात कटौती से गांवों में सिंचाई और इलेक्ट्रानिक मरम्मत कार्य प्रभावित हो रहा है। रोस्टर के बिना आपूर्ति कर घंटों कटौती हो रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 7 Aug 2024 01:29 PM
share Share

मोतीगंज, संवाददाता। तमाम प्रयासों के बावजूद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा है। दिन हो या रात मनकापुर सब स्टेशन से विद्यानगर फीडर की सप्लाई पूरी तरह से ध्वस्त रहती है। पूरी रात ब्रेकडाउन या फिर 33 केवी से फेल बताकर आए दिन कटौती की जाती है। बताया जाता है कि ग्रामीण अंचलों में बिना रोस्टर के आपूर्ति कर घंटों कटौती की जा रही है। इससे इलेक्ट्रानिक मरम्मत की दुकानों में कार्य प्रभावित हो रहा है। शाम के वक्त कटौती की वजह से चोर-उचक्कों की सक्रियता बढ़ जाती है। सुबह बिजली आपूर्ति न होने से पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति शेड्यूल के सापेक्ष यहां बमुश्किल छह से आठ घंटे सप्लाई मिलती है। घंटों बिजली गुल रहने से किसान सिंचाई ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। यही हाल विद्युत उपकेंद्र राजापुर परसौरा फीडर का है। एसडीओ सुनील श्रीवास्तव ने पूछे जाने पर बताया कि उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसार आपूर्ति की जाती है। लोकल फाल्ट को दुरुस्त करने के लिए शट डाउन पर केंद्र से कटौती होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें