दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक में समस्याओं पर चर्चा
Gonda News - - समस्या समाधान के लिए अफसरों को ज्ञापन देने का निर्णय - अमित गुप्ता को

गोण्डा, संवाददाता। शारदीय नवरात्रि में आयोजित होने वाली श्रीदुर्गा पूजा महोत्सव को भक्तिमय, हर्षोल्लास व सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुधवार को महासमिति के अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला के आवास पर हुई। जिसमें पूजा पंडालों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, स्वच्छता, सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में फैसला हुआ कि आगामी दिनों में प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर एक मांग पत्र देकर हर वर्ष आने वाली समस्याओं का समाधान पूजा आरंभ होने से पूर्व करा देने का आग्रह किया जाएगा। बैठक में श्रीदुर्गा पूजा समिति भरत मिलाप के व्यवस्थापक अमित गुप्ता को महामंत्री राकेश वर्मा गुड्डू की संस्तुति पर महासमिति का सर्वसम्मति से स्थाई सदस्य घोषित किया गया।
बैठक का संचालन महामंत्री राकेश वर्मा गुड्डू ने किया। इस अवसर पर संस्थापक ओमप्रकाश सोनी, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, राजा बाबू गुप्ता, भरत गिरी, ऋषि वर्मा, आशीष मोदनवाल, अतुल श्रीवास्तव, दिनेश कश्यप, महितोष राय, अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। बैठक के समापन पर नगर के प्रमुख मिष्ठान व्यवसायी एवं धार्मिक कार्यों में सहयोग करने वाले राम गोपाल यज्ञसैनी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




