मंडलीय फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक हुई
गोण्डा। देवीपाटन मंडल के कमिश्नर एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में मंडलीय फैसिलिटेशन...

गोण्डा। देवीपाटन मंडल के कमिश्नर एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में मंडलीय फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित हुई।बैठक में मंगलम् एग्रो प्रा.लि. बहराइच, घीडिया एग्रो प्रा. लि. बहराइच के देयों के भुगतान के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।
मंडलायुक्त ने कहा कि सूक्ष्म, लघु, मध्यम इकाइयों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना होने पाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ।उन्होंने कहा कि किसी भी पटल पर प्रकरणों को अनावश्यक लंबित ना रखा जाए। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग हरीश प्रताप सिंह, श्रीराम प्रकाश गुप्ता, विजय केडिया, अभिषेक रघुवंशी, राम मिलन व उद्यमीगण उपस्थित रहे।
