ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोंडा गोंडा: घने कोहरे से खाई में पलटी रोडवेज बस, छह घायल, जैसे-तैसे यात्री निकले बाहर

गोंडा: घने कोहरे से खाई में पलटी रोडवेज बस, छह घायल, जैसे-तैसे यात्री निकले बाहर

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बढ़नी से गोंडा होकर कानपुर जा रही रोडवेज की बस रविवार देर रात खाई में पलट गई जिसमें छह यात्री घायल हो गए। एक यात्री को गोण्डा रेफर किया गया है।  बस्ती डिपो...

 गोंडा: घने कोहरे से खाई में पलटी रोडवेज बस, छह घायल, जैसे-तैसे यात्री निकले बाहर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,गोंडाMon, 29 Jan 2018 11:14 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बढ़नी से गोंडा होकर कानपुर जा रही रोडवेज की बस रविवार देर रात खाई में पलट गई जिसमें छह यात्री घायल हो गए। एक यात्री को गोण्डा रेफर किया गया है। 
बस्ती डिपो की बस संख्या यूपी 53 सीटी 1487 बढ़नी से कानपुर जा रही थी। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है गोण्डा-करनैलगंज के बीच ग्राम गोनवा के पास घने कोहरे के कारण बस निर्माणाधीन पुलिया के पास पलट गयी। दुर्घटना रविवार रात लगभग सवा दो बजे की बतायी जा रही है।

बस के आगे व पीछे के शीशे तोड़कर यात्री किसी प्रकार बाहर निकले गये। घायल छह यात्रियों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद एक को गोण्डा रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। 

घायलों में क्षेत्र के ग्राम कोनहटा निवासिनी सुषमा 17 वर्ष पुत्री राकेश, साधना 30 वर्ष पत्नी अमरेश, बाबागंज श्रीनगर गोण्डा की रामादेवी 42 वर्ष पत्नी शिवपाल व शिवपाल 47 वर्ष पुत्र आदित्य प्रसाद, सिद्धार्थ नगर निवासी छोटू 18 वर्ष पुत्र शिवशंकर व कानपुर निवासी रामजी 32 वर्ष पुत्र नंदलाल शामिल हैं। रामादेवी को भी गोण्डा रेफर किया गया है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें