अधेड़ का मिला शव, परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा
बभनजोत, संवाददाता। खोड़ारे थानाक्षेत्र के अगयाघाट पुल के पास रविवार को बिसुही नदी में...
बभनजोत, संवाददाता। खोड़ारे थानाक्षेत्र के अगयाघाट पुल के पास रविवार को बिसुही नदी में एक अधेड़ का शव उतराता मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । अधेड़ के बेटे ने भूमि विवाद में उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
खोड़ारे थाना क्षेत्र के महाराजगंज ग्रंट अगया घाट पुल के पास बिसुही नदी में ग्रामीणों ने एक अधेड़ के शव को उतराता देखा । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तथा पहचान कराने में जुट गई। नदी में शव पाए जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । इसी बीच सकदरपुर निवासी अनिल कुमार भी अपने गायब पिता को खोजते हुए पहुंच गए। अनिल कुमार ने शव की पहचान अपने पिता राम नरायन उम्र 70 वर्ष के रूप में की। शव की पहचान के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
भूमि विवाद में हत्या का आरोप : मृतक के बेटे अनिल कुमार ने बताया कि 18 अक्तूबर को वह सुबह गांव में ही एक व्यक्ति से चल रहे आबादी के भूमि के विवाद मामले में तारीख पर मनकापुर न्यायालय गए थे। देर शाम तक वापस घर नहीं आए तो खोजबीन शुरू की गई। काफी खोजबीन के बाद 20 अक्तूबर को छपिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई । पीड़ित ने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक व्यक्ति से कई महीनो से चल रहे भूमि विवाद में ही लोगों ने हत्या की साजिश रच घटना को अंजाम दिया है।
शव मिला साइकिल गायब: घटना के पांचवें दिन राम नरायन का शव गांव से करीब 7 किलोमीटर दूर बिसुही नदी में पाया गया है जबकि साइकिल अभी भी नहीं मिल पाई है। ऐसे में साइकिल और हत्यारों को खोजना भी अब पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। खोड़ारे थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया की इस संबंध में छपिया थाने में गुमशुदगी दर्ज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वहीं पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
