ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोंडागोण्डा-तार टूटने से दस गांवों में अंधेरा

गोण्डा-तार टूटने से दस गांवों में अंधेरा

गोण्डा। ग्राम पंचायत बनवरिया के फकीरन पुरवा के निकट तार टूटने से शनिवार

गोण्डा-तार टूटने से दस गांवों में अंधेरा
हिन्दुस्तान टीम,गोंडाSun, 01 Aug 2021 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

गोण्डा।

ग्राम पंचायत बनवरिया के फकीरन पुरवा के निकट तार टूटने से शनिवार देर शाम से दस गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। उपकेन्द्र 220 से इस गांव की दूरी चार किलोमीटर है लेकिन यहां इतनी दुश्वारियां होती हैं कि आपूर्ति आगे नहीं बढ़ पाती। जेई विमल कुमार कुमार का कहना है कि लाइन का इस्टीमेट भेजा गया है। मंजूरी होने के बाद लाइन का बेहतर सुधार होगा।

ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर तारों पर करंट दौड़ाया जा रहा है। इसके चलते हादसे की आशंका बनी रहती है और आए दिन दुश्वारियां भी होती हैं जिससे कई-कई दिन तक बिजली के दर्शन नहीं होते। तार टूटने,एचटी लाइन के इंसुलेटर पंचर होने, ब्रेकडाउन,पेड़ की डाल टकराने जैसी समस्या आती रहती है। अभियंता ने बताया कि तार टूट गया है जिसे कर्मी सुधारने में जुटे हुए हैं। जल्द सप्लाई बहाल कर ली जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें