Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsDalit girl murdered after gangrape accused arrested after encounter
दलित बालिका की गैंगरेप के बाद हत्या, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

दलित बालिका की गैंगरेप के बाद हत्या, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

संक्षेप: Gonda News - घर से शौच के लिए निकली दलित बच्ची की शनिवार रात गैंगरेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस की टीमों ने 12 घंटे के अंदर...

Sat, 5 Feb 2022 09:55 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गोंडा
share Share
Follow Us on

नवाबगंज थानाक्षेत्र में हुई घटना के बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो आरोपी

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दलित बालिका की गैंगरेप के बाद हत्या, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

-घटना के मुख्य आरोपी पर पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम

-मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को 50 हजार का पुरस्कार देने का ऐलान

सचित्र

नवाबगंज। संवाददाता

घर से शौच के लिए निकली दलित बच्ची की शनिवार रात गैंगरेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस की टीमों ने 12 घंटे के अंदर मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सन्तोष मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद मुख्य आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। नवाबगंज पुलिस और एसओजी की टीम सर्विलांस के सहयोग से उमरिया गांव के पास एक गन्ने के खेत मे छिपे आरोपियों की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ली तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी महेश यादव के दाहिने पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरे आरोपी संजय को भी मुठभेड़ के बाद पुलिस ने धर दबोचा। जबकि, अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें काम्बिंग कर रही हैं। दोनों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। नवाबगंज सीएचसी के अधीक्षक डा. विनयेश त्रिपाठी ने बताया कि महेश को एक्स-रे के लिए जिला हास्पिटल रेफर किया गया है।

दरिंदगी के बाद बेरहमी से बालिका की हत्या

थानाक्षेत्र के परसापुर गांव की 17 वर्षीय दलित बालिका के गाल, गले और शरीर आए जख्म उसके साथ हुई बेरहमी को बयां करने के लिए काफी हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दरिंदगी के बाद गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। बेहद ही शान्त और सुशील स्वभाव की लड़ी शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे घर से शौच के लिए निकली थी। काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनो ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ देरबाद घर से तकरीबन डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर अर्धनग्न अवस्था में उसका शव मिला। उसके शरीर पर सिर्फ स्वेटर था। आरोपी उसका मोबाइल भी घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथ ले गए। अलबत्ता लोटा और चप्पल घर से थोड़ी दूरी पर पड़ा।

शुक्रवार को गांव में दिखा था घटना का मुख्य आरोपी

लौव्वावीरपुर गांव के जोगाराय पुरवा का निवासी महेश यादव शुक्रवार को मृत बालिका के गांव में अपनी मौसी के घर गया था। पुलिस ने बताया की संजय और उसका भाई भी इस घटना में शामिल था।

मुठभेड़ में शामिल टीम को मिला 50 हजार का इनाम

दलित बालिका के गुनहगारों को घटना के महज बारह घंटे से भी कम अंतराल मे मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को धर-दबोचने वाली पुलिस टीम को एसपी सन्तोष मिश्रा ने 50000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। घटना के बाद से ही थाने मे रहकर आरोपियों के गिरफ्तारी का ऑपरेशन संचालित कर रहे एसपी ने मुठभेड़ स्थल पर बताया की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें सक्रिय हो गई थीं। एसपी ने कहा कि चुनाव के मौके पर पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में है। जिले किसी भी प्रकार के अपराध मे शामिल लोगो पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

डीएम-एसपी भी पहुंचे पीड़ित परिवार के घर

शनिवार के सुबह पीड़िता परिवार के घर पहुंचकर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही और एसपी सन्तोष मिश्रा ने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर, देररात एएसपी शिवराज भी घटनास्थल पर पहुंचे।

घटना के बाद लोगों की जुबा पर शौचालय की बात

शौच के लिए शुक्रवार के देर रात घर से बाहर गई नाबालिग लड़की से हुई हैवानियत के बाद शनिवार को शौचालय न होने की बात लोगों जुबान पर रही। लोगों का कहना था की अगर घर के पास टायलेट बन गया होता तो ऐसी जघन्य घटना न होती। इस बाबत प्रधान ने बताया की परिवार को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है, घर का निर्माण भी चल रहा है। आवास निर्माण के बाद शौचालय के लिए लाभार्थी के स्वीकृत धनराशि उपलब्ध कराई जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।