या हुसैन की सदाओं के साथ निकला चेहल्लुम का जुलूस
रविवार को गोण्डा में कर्बला में शहीद हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों के गम में चेहल्लुम का जुलूस निकला। शिया और सुन्नी समुदाय ने मातम किया। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग...
गोण्डा, हिटी। कर्बला में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन और उनके जानिसार 72 साथियों के गम में रविवार को जिलेभर में चेहल्लुम का जुलूस मातमी सदाओं के साथ निकला। शिया समुदाय की ओर से निकाले गए जुलूस में के नौहाख्वानी हुई। साथ ही बच्चों ने अलम उठा रखे थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शिया समुदाय का जुलूस शहर के रकाबगंज से निकल कर फैजाबाद रोड तिराहा, मुन्नन खां चौराहा होते हुए कर्बला पहुंचा। इसमें बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने सीनाजनी के साथ-साथ छुरियों और जंजीरों का भी मातम किया। जुलूस में आलम, ताबूत, जुलजनाह लेकर चल रहे थे। वहीं, बुधईपुरवा से सुन्नी समुदाय का जुलूस कमेटी के सदर मेंहदी रजा की अगुवाई में निकला। स्टेशन का जुलूस बडगांव कमेटी के सदर शादाब की अगुआई में गरीबी पुरवा से उठकर रेलवे पुल होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी होते हुए कर्बला पहुंचा। इस दौरान लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की याद में या अली व या हुसैन की सदाएं बुलंद की। कर्बला में ताजिये शाम तक दफनाए गए। इस दौरान कर्बला पास मेला लगा हुआ था। आजम, तनवीर, इमरान, रोमी, अली, काजिम हुसैन, मौलाना मुंतज़िर, डा आबिदी सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे।
उधर, वजीरगंज कस्बे और क्षेत्रीय गांवों में मातमी माहौल में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। सहिबापुर, भगोहर, बौगड़ा, अचलपुर, बिरहमतपुर, हजरतपुर आदि स्थानों पर जुलूस में शामिल तजियेदारों ने मातम किया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि सभी जुलूस वाले स्थानों पर पुलिसबल की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।