दहेज हत्या के आरोप में पति समेत तीन गिरफ्तार
Gonda News - धानेपुर, संवाददाता। थानाक्षेत्र के खरिहा गांव निवासी दहेज हत्यारोपी पति, सास और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।धानेपुर थाना क्षेत्र के

खरिहा गांव में फंदे से लटका मिला था विवाहिता का शव -तीनों आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज जेल
धानेपुर, संवाददाता। थानाक्षेत्र के खरिहा गांव निवासी दहेज हत्यारोपी पति, सास और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे तेंदुआ के मजरा खारिहा गांव की रहने वाली नवविवाहिता साधना वर्मा पत्नी बाबूलाल (24) का शव बीते 20 नवंबर को ससुराल में घर के कमरे में लटकता पाया गया था। मायके वालों ने दहेज की खातिर मारकर लटकाने का आरोप लगाया था। जिस पर मृतका की मां श्यामकला की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जिस पर मंगलवार को पुलिस ने पति समय तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया मामले में मृतका के पति बाबूलाल, सास बुधना देवी व ससुर चंद्रिका प्रसाद को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां पर न्यायालय ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । बताया कि मामले में अन्य विधि कार्रवाई प्रचलित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।