जिले में भाजपा तीन दिन निकालेगी तिरंगा यात्रा
भाजपा ने गोंडा में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया, प्रदेश के महामंत्री संजय राय ने टीम गठित करते हुए किया शुभारंभ।
गोण्डा, संवाददाता। भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान एवं तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को कार्यालय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के महामंत्री व अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय उपस्थित रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप ने की । मुख्य अतिथि संजय राय ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान एवं तिरंगा यात्रा के लिए जिला स्तर से लेकर शक्ति केंद्र तक की टीम गठित कर दी गई हैं। जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में 11, 12 व 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा का संयोजन भाजयुमो द्वारा किया जाएगा। 12, 13 व 14 अगस्त को महापुरुषों की मूर्तियां, स्मारक एवं शहीद स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 13 एवं 14 अगस्त को महापुरुषों की मूर्तियां स्मारक एवं शहीद स्थल पर माल्यार्पण के साथ-साथ जनपद के सभी गांव और वार्डों में 15 अगस्त को तिरंगा झंडा लगाने के लिए घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका को लेकर के जिले में एक मौन जुलूस तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर हर घर पर तिरंगा फहराना है। कार्यशाला में पूर्व मंत्री और मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, करनैलगंज विधायक अजय कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रमाकांत तिवारी, अकबाल बहादुर तिवारी, सूर्यनारायण तिवारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेश नारायण तिवारी, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा, सांसद कैसरगंज करणभूषण सिंह के प्रतिनिधि संजीव सिंह, भवानी भीख शुक्ला, पंकज सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सिंह, मंसाराम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष संदीप पांडे, महामंत्री जसवंत लाल सोनकर, राकेश तिवारी, राजेश तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा पट्टू रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।