Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाAttack on Private Bus in Gonda Rs 35 000 and Mobile Phone Looted

बस चालक की आंख में मिर्ची डाल 35 हजार लूटे

गोंडा जिले में सोमवार को करनैलगंज हाईवे पर एक निजी बस पर हमलावरों ने हमला किया। विवाद के बाद दो यात्रियों की साजिश के तहत हमला हुआ। हमलावरों ने बस में तोड़फोड़ की और चालक से 35 हजार रुपये लूटे। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 27 Aug 2024 01:06 PM
हमें फॉलो करें

परसपुर, संवाददाता। थानाक्षेत्र के करनैलगंज हाईवे पर सोमवार को पचई पुरवा शिवाला के पास तकरीबन डेढ़ दर्जन हमलवारों ने चंडीगढ़ से गोंडा आ रही एक निजी बस पर धावा बोल दिया। किराए को लेकर हुए विवाद के बाद बस में बैठे दो यात्रियों की साजिश की घटना को अंजाम दिया दिया गया। हमलावरों ने बस में तोड़फोड़ करने के साथ चालक से 35 हजार रुपये लूट लिए। बस मालिक ने आधा दर्जन नामजद सहित अन्य के खिलाफ रुपये और मोबाइल लूटे जाने की तहरीर थाने पर दी है। वहीं पुलिस ने जन्माष्टमी का हवाला देते हुए बस संचालक को दूसरे दिन आने को कहा। वहीं क्षेत्राधिकारी उमेश्वर प्रभात सिंह ने बताया कि जो भी हो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

गोंडा जिले के थाना तरबगंज के ग्राम सिंगहा चंदा निवासी बस संचालक मनीष कुमार पाठक ने बताया कि सुबह तकरबीन 9:30 बजे परसपुर-करनैलगंज मार्ग पर पचई पुरवा शिवाला के पास बदमाशों ने बस को रोक लिया। चालक से पैसे की मांग करने लगे। चालक उमेश तिवारी के मना करने पर बस पर ईंट पत्थर से हमला बोला दिया और आंख में मिर्ची का पाउडर डालकर उससे 35 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। हमले में बस पर सवार चालक दल सहित तीन लोगों को चोटें आई। यही नहीं बदमाशों ने ईंट पत्थर से ताबड़तोड़ प्रहार कर बस भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। मामले में आधा दर्जन नामजद सहित अन्य के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। बताया जा रहा कि पानीपत शहर से बैठे दो पैसेंजरों से किराए को लेकर हुए विवाद के बाद बस पर हमले की साजिश रची। बदमाशों ने आंख में मिर्ची का पाउडर डालकर चालक से 35 हजार रूपये और मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें