श्री गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने सोनी
श्री गणेश महोत्सव समिति की वार्षिक बैठक में नए पदाधिकारी चुने गए। आगामी कार्यक्रमों की तैयारी शुरू।
करनैलगंज, संवाददाता। श्री गणेश महोत्सव समिति की वार्षिक बैठक में पदाधिकारियों का चुनाव हुआ व आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई। श्री गणेश महोत्सव समिति गुड़ाही बाजार की वार्षिक बैठक बुधवार रात्रि में नगर के साहू गेस्ट हाउस में श्रीनाथ रस्तोगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंडित दिनेश शुक्ल द्वारा गणेश वंदना किये जाने के पश्चात बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई। जिसमें महामंत्री ने गत वर्ष के आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया। कमेटी के गठन के लिए विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से पुनः वर्तमान वर्ष के लिए विजय कुमार सोनी को अध्यक्ष, अभिषेक पुरवार को महामंत्री, अनिल कुमार पुरवार, हरिगोपाल वैश्य, श्रीनाथ रस्तोगी को उपाध्यक्ष, संतोष यज्ञसेनी को कोषाध्यक्ष, घनश्याम तिवारी, सुमित जैन, कैलाश सोनी, सागर सोनी, गुड्डू पुरवार, अंकित वैश्य, गुड्डू जायसवाल, राजू पटवा, शिवम सोनी को प्रबंधक, अमित कौशल, प्रिंश सोनी, विजय साहू को उपमंत्री, योगेश सोनी को लेखा निरीक्षक चुना गया। इसके साथ ही अन्य पदों पर भी चुनाव किया गया। अंत में नगर के सम्मानित गणमान्य जो दिवंगत हो चुके हैं उनके प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए महामंत्री ने बताया कि सात सितंबर को कार्यक्रम का शुभारंभ व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 11 सितंबर को आरती थाल प्रतियोगिता एवं महा आरती का आयोजन होगा। 12 सितंबर को नगर में गणपति बप्पा की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बैठक में रामजीलाल मोदनवाल, शिव नंदन वैश्य, महंत रमाशंकर गिरि, मोहित सेठ, आशीष गिरि, कैलाश सोनी, अरविन्द वैश्य, मनु यज्ञसेनी, रोहित सोनी, रोहन सोनी, लालमणि, अमन गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।