कम प्लेटलेट्स दिखाकर महिला को किया लखनऊ रेफर, जांच शुरू
Gonda News - गोण्डा के जिला महिला अस्पताल में एक प्रसूता को गलत पैथोलॉजी रिपोर्ट के आधार पर लखनऊ रेफर किया गया था। विधायक की शिकायत पर डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अस्पताल प्रशासन ने दो डॉक्टरों की टीम...

कारनामा - पीड़ित की शिकायत पर सदर विधायक ने डीएम को लिखा पत्र
- सीएमएस ने डाक्टरों की दो सदस्यीय टीम को सौंपी मामले की जांच
गोण्डा, संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में पैथोलॉजी जांच में कम प्लेटलेट्स दिखाकर प्रसूता को लखनऊ रेफर कर देने का मामला सामने आया है। सदर विधायक की शिकायत पर डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम के निर्देश पर अस्पताल प्रशासन ने दो डाक्टरों की टीम को जांच सौंपी है। इस मामले को लेकर अस्पताल की पैथोलॉजी जांच पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। मामले को लेकर लोग तरह - तरह की चर्चा कर रहे हैं।
बताया जाता है कि करनैलगंज तहसील के पुरैना निवासी सचिन सिंह ने अपनी पत्नी योगिता सिंह को प्रसव के लिए 08 दिसंबर को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद प्रसूता की ब्लड की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में प्लेटलेट का काउंट मात्र 57000 दिखाया गया। रिपोर्ट के आधार पर ही ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। आर्थिक रूप से तुरंत तैयार न हो पाने के कारण वह अपनी पत्नी को लेकर बगल के नर्सिंगहोम में चले गए, जहां फिर से ब्लड की जांच कराई गई। प्राइवेट पैथोलॉजी में प्लेटलेट काउंट 162,000 आया। मात्र दो घंटे के अंदर दोनों रिपोर्ट में प्लेटलेट काउंट में एक लाख पांच हजार का अंतर आ गया, जिसको लेकर लोग अचंभित हो गए। नर्सिंगहोम में गर्भवती का आपरेशन कर प्रसव कराया गया। पीड़ित सचिन का आरोप है कि गलत पैथोलॉजी रिपोर्ट दिखाकर प्रसूताओं को लखनऊ या फिर नर्सिंगहोम में रेफर कर दिया जाता है। पीड़ित ने मामले की शिकायत सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह से की। सदर विधायक ने डीएम को पत्र लिखा, जिसको गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सीएमओ से आख्या मांगी। इसके बाद सीएमओ डा रश्मि वर्मा ने सीएमएस को पत्र लिखकर मामले की जांच कराकर आख्या देने का निर्देश दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला अस्पताल प्रशासन ने दो डाक्टरों की टीम को जांच सौंपी है। जांच के आदेश को लेकर अस्पताल में खलबली मची हुई है। पैथोलॉजी से जुड़े डाक्टर व कर्मचारी जांच की आंच को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं।
कोट
पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। मामले की जांच के लिए डाक्टरों की दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। जांच कराकर जल्द ही आख्या उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
-डॉ. देवेन्द्र सिंह, सीएमएस जिला महिला अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।