Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाAccident in Gonda Bike riders hit by tractor trolley son and daughter die couple distraught

गोंडा में हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आए बाइक सवार, बेटा और बेटी की मौत, दंपति बदहवास

  • गोंडा जिले के गड़रियनपुरवा के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार दो मासूमो की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल पति-पत्नी बदहवास हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, करनैलगंज (गोंडा)Thu, 29 Aug 2024 10:24 AM
share Share

यूपी के गोंडा में पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से ससुराल जा रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकरा गई, जिससे बाइक पर बैठे सभी लोग उछलकर सड़क पर गिर गए। हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई। जबकि पति-पत्नी घायल हो गए। दंपति बच्चों की मौत से बदहवास है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है।

गुरुवार को मरौचा फखरपुर जिला बहराइच निवासी आलोक सिंह अपनी पत्नी सुमन सिंह, बेटा शिवा 3 वर्ष व बेटी आराध्या डेढ़ वर्ष को बाइक से अपने ससुराल काशीपुर करनैलगंज जा रहे थे तभी हुजूरपुर करनैलगंज मार्ग पर गड़रियन पुरवा के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति के साथ दोनों मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ई-रिक्शा से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया वहीं हादसे से आहत पति पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीएचसी पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाई में जुट गई। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि घटना संज्ञान में है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें