Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Give KISS worry about attendance is over now video of Unnao s college manager and female teacher goes viral

KISS दे दो अटेंडेंस की चिंता खत्म, कॉलेज प्रबंधक और महिला टीचर का VIDEO वायरल

  • जौनपुर के कॉलेज में प्रबंधक और महिला प्रिंसिपल का ऑफिस में ही रंगरेलिया मनाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्नाव के कॉलेज में प्रबंधक का महिला टीचर से अश्लील हरकत करते वीडियो वायरल हो रहा है। प्रबंधक महिला टीचर से छुट्टी के बदले KISS मांग रहा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 05:25 PM
share Share

जौनपुर के कॉलेज में प्रबंधक और महिला प्रिंसिपल का ऑफिस में ही रंगरेलिया मनाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्नाव के कॉलेज में प्रबंधक का महिला टीचर से अश्लील हरकत करते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो शहर के एक प्राइवेट इंटर कॉलेज का है। वीडियो में कॉलेज प्रबंधक ऑफिस में ही महिला टीचर से अभद्र इशारा करते हुए पप्पी (KISS) मांग रहा है। महिला टीचर आधे दिन की छुट्टी मांग रही है। इस पर प्रबंधक उसे एक शर्त मानने की बात कह रहा है। प्रबंधक ने वायरल वीडियो को गलत ठहराते हुए खुद को बदनाम करने की साजिश बताया है।

जिले के जय हनुमान इंटर कॉलेज पुरन नगर का यह वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। 25 सेकेंड के वीडियो में प्रबंधक रवि प्रताप गोयल महिला शिक्षिका से अश्लील हरकते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो कॉलेज के ही ऑफिस का लग रहा है। शिक्षिका प्रबंधक से आधे टाइम की छुट्टी मांग रही है। इस पर प्रबंधक शर्त मानने को कह रहे हैं।

इस पर महिला टीचर पूछती है कौन सी शर्त माननी है सर। जिस पर प्रबंधक गाल पर उंगली रखते हुए KISS देने को कहते हैं। यही नहीं, प्रबंधक यह भी कहते हैं कि बस पप्पी दे दो फिर छुट्टी की चिंता खत्म। इस पर टीचर इनकार करते हुए कहती है कि नहीं हम यह नहीं मानेंगे। यह तो गंदी बात है। यह सब हम नहीं कर सकते। वीडियो देखने से लग रहा है कि खुद महिला टीचर ने प्रबंधक की हरकतों को सभी के सामने लाने के लिए यह वीडियो बनाया है।

वीडियो वायरल होने के बाद प्रबंधक ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर खुद को पाकसाफ बताया और उस वीडियो को साजिश वाला करार दिया। कहा कि वीडियो उन्हें बदनाम करने के लिए बनाया गया है। प्रबंधक की सफाई वाले वीडियो में उनका स्टाफ भी उन्हें अच्छा बताता हुआ दिख रहा। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने कहा कि आज ही वीडियो देखा है वीडियो बहुत ही शर्मनाक है। इस पर जांच कर कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें