यूपी में सरेराह छात्राओं के साथ छेड़छाड़; युवकों ने रास्ते में रोककर कपड़े फाड़े, विरोध करने पर थप्पड़ भी मारा
- कानपुर में शोहदों के हौंसले बुलंद हैं। कॉलेज से बारहवीं की मार्कशीट लेकर घर लौट रह 2 छात्राओं के साथ छेड़खानी की। एक युवक थप्पड़ बरसाने लगा। जबकी दूसरे ने चुनरी खींचकर उनके कपड़े फाड़ दिए।
यूपी के कानपुर में शोहदों ने हदें पार कर दीं। कॉलेज से बारहवीं की मार्कशीट लेकर घर लौट रहीं दो छात्राओं पर फिल्मी स्टाइल में आए एक शोहदे ने अचानक थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। बीच सड़क दोनों छात्राओं की चुनरी खींचकर उनके कपड़े फाड़ दिए। एक छात्रा भइया-भइया करके गिड़गिड़ाई तो शोहदे ने उसे और तमाचे मारे। सड़क के दूसरी ओर खड़ा दूसरा शोहदा घटना की रील बनाता रहा। वीडियो की धमकी देकर छात्राओं को चुप करा दिया। 29 अगस्त को जब तीसरे शोहदे ने वीडियो वायरल किया तो मामला पुलिस के संज्ञान में आया।
पुलिस ने एक छात्रा के पिता को सुरक्षा का भरोसा देते हुए 30 अगस्त को तहरीर दिलवाई। पुलिस ने शनिवार को आरोपी अमित और अफरीदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वीडियो वायरल करने वाले भैलामऊ सचेंडी निवासी सचिन कुमार की तलाश पुलिस कर रही है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये मामला सचेंडी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया कि बेटी ने इसी वर्ष 12वीं पास किया है। दस दिन पूर्व वह गांव की एक सहेली के साथ भौंती स्थित कॉलेज से मार्कशीट लेकर पैदल घर लौट रही थी। भौंती भीमसेन मार्ग स्थित मिश्री मठ के सरेराह प्रतापपुर निवासी अमित और अफरीदी स्कूटी से आए और बेटियों के आगे लगा दी। रोककर मारा पीटा। कपड़े फाड़ दिए। घसीटकर दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान अफरीदी घटना का वीडियो बनाता रहा। शोहदे मारपीट का वीडियो बनाकर छात्राओं को कई दिनों तक धमकाते रहे। कहा अगर अपने साथ हुई घटना किसी को बताई तो वीडियो वायरल कर देंगे। हालांकि घटना के दस दिन बाद अफरीदी ने वीडियो अपने साथी सचिन को दिया और वायरल करने को कहा। सचिन ने वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। जिससे परिजनों को जानकारी हुई।
थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल
सचेंडी में हुई घटना का जो वीडियो आरोपियों ने वायरल किया है वह 58 सेकेंड का है। इस वीडियो में लाल टीशर्ट पहना आरोपित अमित दोनों छात्राओं पर आठ थप्पड़ बरसाते हुए दिखा। छात्राएं सड़क पर चीख रही थीं। लेकिन उसके हाथ नहीं रुक रहे थे। एक के बाद एक थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। एक छात्रा आगे भागने का प्रयास करती है तो वह उसे दौड़ा कर पकड़ता है फिर थप्पड़ मारता है। इसपर एक छात्रा कहती नजर आ रही है कि भाई प्लीज छोड़ दो जाने दो।
पुलिस ने दो किया गिरफ्तार
इन धाराओं में हुई एफआईआर सचेन्डी थाने में पुलिस ने अमित, अफरीदी और सचिन कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 76(नग्न करने के लिए अपराधिक बल प्रयोग), 351 (3) (गम्भीर चोट पहुंचाना), 79 (महिला की गरिमा का अपमान करना) और आईटी एक्ट 67 में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने 30 अगस्त की देर रात ही दबिश देकर अमित और उसके साथी अफरीदी को गिरफ्तार कर लिया। सचिन की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।