बुर्का पहन कॉलेज पहुंचीं छात्राएं, प्रिंसिपल के रोकने पर हंगामा
यूपी में चार छात्राएं अचानक बुर्का पहनकर कक्षा में पहुंच गईं। शिक्षक ने उन्हें बिना यूनिफार्म क्लास में प्रवेश करने से रोक दिया। मामला प्रिंसिपल तक पहुंचा।
बिल्हौर इंटर कॉलेज में मंगलवार को 12वीं की चार छात्राएं अचानक बुर्का पहनकर कक्षा में पहुंच गईं। शिक्षक ने उन्हें बिना यूनिफार्म क्लास में प्रवेश करने से रोक दिया। मामला प्रिंसिपल तक पहुंचा। प्रिंसिपल ने छात्राओं को रोज की तरह स्कूल ड्रेस पहनकर आने को कहा तो वह भड़क गईं। हंगामा करते हुए कहा कि वह बुर्का पहनकर ही स्कूल आएंगी अन्यथा उनका नाम स्कूल से काट दिया जाए। प्रिसिंपल ने छात्राओं के अभिभावकों को बुलाया है। साथ ही बुर्का-हिजाब पहनकर स्कूल आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
कस्बे के प्रतिष्ठित बिल्हौर इंटर कालेज, बिल्हौर में इंटर की चार छात्राएं बुर्का पहनकर एकाएक अपनी कक्षा में पहुंचीं। शिक्षक ने कक्षा में बुर्का पहने हुए छात्राओं को देख प्रिंसिपल सुरजीत यादव को जानकारी दी।
प्रिंसिपल ने बताया कि छात्राओं को बुर्का-हिजाब पहनकर स्कूल आने से मना किया तो उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। छात्राएं बोलीं कि वह बुर्का पहनकर ही स्कूल आएंगी। नहीं तो नहीं आएंगी। हंगामे के बाद छात्राएं स्कूल से चली गईं। इसपर प्रिंसिपल ने छात्राओं के अभिभावकों को सूचित कर बुर्का-हिजाब पहनकर स्कूल आने पर प्रतिबंध की जानकारी दी। साथ ही अन्य छात्राओं को भी निर्देशित किया। प्रबंधक ने कहा कि यूनीफार्म में ही छात्राओं को प्रवेश मिलेगा।
बिल्हार एसडीएम रश्मि लांबा ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी डीआईओएस कानपुर को दी जाएगी, सभी बच्चों को मर्यादित ढंग से यूनिफॉर्म में आना चाहिए, स्कूल में बुर्का-हिजाब के बजाय यूनिफॉर्म में आना होगा है।
बिल्हौर इंटर कालेज के प्रिंसिपल सुरजीत यादव ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल आने की अनुमति है, छात्राओं को बुर्का-हिजाब पहनकर साफ तौर पाबंदी लगाई गई है।
बिल्हौर इंटर कालेज के प्रबंधक के प्रभाकर श्रीवास्तव ने बताया कि छात्राएं बुर्का-हिजाब पहनकर आने को अड़ी थीं, मना करने पर स्कूल से अपना नाम काट देने को लिखकर दे दिया, अभिभावक के आने तक छात्राओं के आने पर प्रतिबंध लगा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।