Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़girl student murdered after leaving home for coaching was missing since evening dead body found in garden in morning

कोचिंग के लिए घर से निकली छात्रा की हत्‍या, शाम से थी गायब सुबह बाग में मिली लाश

  • फतेहपुर में जाफराबाद बाईपास के पास एक आम के बाग में हाईस्कूल छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। छात्रा के सिर पर किसी वजनी चीज से प्रहार कर हत्या की गई है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 06:59 AM
share Share

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद बाईपास के पास एक आम के बाग में हाईस्कूल छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। छात्रा के सिर पर किसी वजनी चीज से प्रहार कर हत्या की गई है। वह शनिवार शाम अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी फिर वापस नहीं लौटी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना के खुलासे के लिए एसपी ने चार टीमों का गठन किया है।

बिंदकी कोतवाली के जहानपुर निवासी स्व: दिलशाद की 14 वर्षीय पुत्री अक्सरा नगर के नेहरू इंटर कालेज में हाईस्कूल छात्रा थी। हर रोज शाम चार बजे घर से कोचिंग पढ़ने के लिए जाती थी। शनिवार शाम चार बजे भी वह घर से कोचिंग के लिए निकली। रात आठ बजे तक घर नहीं पहुंची तो मां नफीसा ने खोजबीन शुरु की। कुछ पता न चलने पर 10 बजे कोतवाली पहुंच सूचना दी। पुलिस गुमसुदगी दर्ज कर परिजनों के साथ रात एक बजे तक तलाश करती रही। लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह जाफराबाद बाईपास के एक आम के बाग में एक लड़की के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली।

पुलिस ने परिजनों को बुला शिनाख्त कराई, शव लापता हुई छात्रा अक्सरा का था। शव खून से लथपथ था। आस पास शराब और बियर की बोतलें पड़ी हुईं थीं। घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि छात्रा कोचिंग के लिए निकली थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस गुमसुदगी दर्ज कर तलाश कर रही थी। छात्रा का शव बरामद हुआ है। शव पर चोट के निशान मिले हैं। छात्रा की हत्या की गई है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा, टीमें गठित की गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें