Hindi NewsUP Newsgirl fell in love with a relative daughter both of them ran away and insisted on living together
रिश्तेदार की बेटी पर आया युवती का दिल, घर छोड़कर दोनों भागीं, साथ रहने की जिद पर अड़ीं

रिश्तेदार की बेटी पर आया युवती का दिल, घर छोड़कर दोनों भागीं, साथ रहने की जिद पर अड़ीं

संक्षेप: अंबेडकरनगर में दो युवतियों के समलैंगिक प्रेम का मामला सामने आया है। एक माह पहले आजमगढ़ से आई युवती को रिश्तेदार की बेटी से प्यार हो गया। दोनों स्कूटी से फरार होकर प्रयागराज पहुंच गईं। जब पुलिस ने दोनों को बरामद किया तो वह साथ रहने की जिद पर अड़ गईं। 

Sat, 13 Sep 2025 03:46 PMPawan Kumar Sharma संवाददाता, अंबेडकरनगर
share Share
Follow Us on

"मना करता है जहां, पर मैं क्या करूँ, मोहब्बत है उससे।" यूपी के अंबेडकरनगर से ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है। यह अजब प्रेम की गजब कहानी जलालपुर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां महीने भर पहले आजमगढ़ से आई एक युवती अपने रिश्तेदार के घर पहुंची थी लेकिन रिश्तेदारी निभाने के बजाय वह रिश्तेदार की ही 27 वर्षीय बेटी के दिल पर कब्जा कर बैठी। बात यहीं नहीं रुकी, दोनों युवतियां मौका मिलते ही जलालपुर बाजार के लिए स्कूटी से निकलीं और स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गईं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

परिजन की तहरीर पर पुलिस ने बीते पांच अगस्त को रिश्तेदारी में आयी युवती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इस बीच दोनों युवतियों ने प्रयागराज में जाकर नया जीवन शुरू करने का मन बना लिया था। तभी परिजन उन्हें खोजते-खोजते संगम नगरी पहुंच गए और दोनों को साथ बरामद कर शुक्रवार को कोतवाली जलालपुर लेकर आए। पुलिस के सामने पेश होते ही दोनों युवतियों ने एक-दूसरे का साथ छोड़ने से साफ इनकार कर दिया और साथ-साथ रहने की जिद पर अड़ गईं। उन्होंने ऐलान कर दिया कि वे अब किसी भी हालत में अलग नहीं होंगी। यही नहीं परिजनों का दावा है कि दोनों ने समलैंगिक विवाह भी कर लिया है।

ये भी पढ़ें:पति ने पत्नी को उस्तरे से गंजा कर पीटा, पेट्रोल डालकर की जिंदा जलाने की कोशिश

मामले में दिलचस्प मोड़ तब आया जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। इस मामले में प्रभारी कोतवाल जैद अहमद ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र से गायब युवती के परिजन की तहरीर पर पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका था। फिलहाल संलैगिक विवाह की पुष्टि नहीं हुई है। जांच-पड़ताल जारी है। वहीं, इस अनोखी प्रेम कहानी ने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है। इसेलेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Pawan Kumar Sharma

लेखक के बारे में

Pawan Kumar Sharma
"पवन कुमार शर्मा पिछले 3 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पवन अभी हिन्दुस्तान अख़बार की वेबसाइट Livehindustan.com में काम कर रहे हैं। इससे पहले ABP News में बतौर फ्रीलांसर काम कर चुके हैं। पवन उत्तर प्रदेश की राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाएं और टूरिज्म पर लिखते हैं। पवन ने दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इससे पहले कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।" और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |