Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरYouth Welfare Department Hosts Two-Day Sports Competition in Gazipur

कुश्ती में सैफ ने अनुज को दी पटखनी

गाजीपुर में युवा कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार ने किया। एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल और भारोत्तोलन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 14 Nov 2024 01:49 PM
share Share

गाजीपुर (देवकली)।  युवा कल्याण विभाग की ओर से दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता बड़हरा स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार ने किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सबजूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में विनीत यादव प्रथम, दिव्यांशु यादव द्वितीय और अर्पित यादव तृतीय रहे। वहीं वॉलीबॉल में मदारपुर की टीम जूनियर वर्ग में धरवा को हरा कर विजेता रही। कबड्डी सीनियर वर्ग में देवचंदपुर की टीम ने चकेरी को मात दी। वहीं कबड्डी जूनियर वर्ग में रामपुर माझा ने जेवल को हराया। 1500 मीटर दौड़ में सुधीर यादव प्रथम, अनिल यादव द्वितीय और गौरव यादव तृतीय स्थान पर रहे। भारोत्तोलन में 65 किलो भार वर्ग में 70 किलो वेट उठाकर प्रथम स्थान, अनुपम यादव द्वितीय एवं अनुज यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए। कुश्ती 65 किलो जूनियर वर्ग में सैफ अली ने अनुज यादव को पटखनी दी।

कार्यक्रम का समापन करते हुए पूर्व प्रधान प्रदीप यादव ने कहा खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। जिससे एक तरफ शारीरिक विकास होता है, तो दूसरी तरफ भाई चारे को बढावा मिलता है। हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, मात्र उन्हे अच्छे प्रशिक्षण व मार्ग दर्शन की जरुरत है। हमारे देश के खिलाड़ी पूरे विश्व में भारत का नाम निरंतर रोशन कर रहे है। जिस पर हम भारतीयों को गर्व है। इस अवसर पर अखिलेश यादव, दिवाकर यादव, रमेश यादव, वीरेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र यादव टिंकू, पूर्व सदस्य अशोक यादव,  आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चंद्रकांत यादव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें