ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरबराबरी पर छूटी 50 हजार की इनामी कुश्ती

बराबरी पर छूटी 50 हजार की इनामी कुश्ती

बराबरी पर छूटी 50 हजार की इनामी कुश्ती

बराबरी पर छूटी 50 हजार की इनामी कुश्ती
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरThu, 10 Oct 2019 10:03 PM
ऐप पर पढ़ें

दंगल कमेटी के तत्वावधान में पहलवान रामनगीना राय एवं राजनारायण राय की स्मृति में ब्लाक मुख्यालय के बगल में 56वीं अंतरप्रांतीय कुश्ती/मल्ल प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीजे औरंगाबाद बिहार दिनेश प्रधान ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कराया। प्रयियोगिता में हरियाणा, जौनपुर, बिहार, छपरा बलिया, वाराणसी, मुगलसराय, आजमगढ, मऊ, भदोही, दिल्ली आदि जगहों के दर्जनों राज्य स्तरीय पहलवानों ने भाग लेकर कुश्तीकला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की सबसे रोमांचक 50 हजार की इनामी कुश्ती रेवतीपुर के गोल्डेन राय व सनी वाराणसी की रही, जो बराबरी पर छूटी। आयोजित इस रोमांचक कुश्ती के पहले मुकाबले में मनोज सरवां ने विनोद अजगरा को चंद मिनटों में ही आसमान दिखाकर मैदान मार लिया। वहीं अशोक सराय भारती ने आशुतोष चांदपुर को, दीपक सरवां ने आदित्य सिंह नौली को, प्रमोद सरवां ने अजीत शेखपुर छपरा, ददन पहलवान ने रेवतीपुर के दीपक को, विकास शेरपुर छपरा ने अमरनाथ त्रिलोकपुर को, ऋशु गूरूबाग ने श्याम इलाहाबाद को धूल चटाया। पुष्कर गुरूबाग एवं दिव्याशुं शेखपुर छपरा, जनार्दन सरवां प्रमोद जहूराबाद आदि ने भी कुश्तीकला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मुकेश राय, प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. अरविंद किशोर राय,,बंगा पांडे, सच्चिदानंद राय चाचा, विजय राय, संजय राय बाबा, ज्ञानेंद्र राय, अजय सिंह ,मोती यादव आदि लोग मौजूद रहे, निर्णायक की भूमिका, कन्हैया यादव विजय खरवार,उद्घोषक कि भूमिका रामाकांत सिंह ने निभाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें