World Mental Health Day Seminar at Swami Sahajanand PG College Focus on Disaster and Emergency Mental Health आपदा में व्यक्ति के मनोबल की होती है परीक्षा : बीडी मिश्रा, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsWorld Mental Health Day Seminar at Swami Sahajanand PG College Focus on Disaster and Emergency Mental Health

आपदा में व्यक्ति के मनोबल की होती है परीक्षा : बीडी मिश्रा

Ghazipur News - गाजीपुर में स्वामी सहजानन्द पीजी कॉलेज में 'विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस' पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. बीडी मिश्रा ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और आपदा के समय मनोबल की परीक्षा पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 11 Oct 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
आपदा में व्यक्ति के मनोबल की होती है परीक्षा : बीडी मिश्रा

गाजीपुर, संवाददाता। स्वामी सहजानन्द पीजी कॉलेज में ' विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस ' की थीम '' सेवाओं तक पहुंचकर आपदा और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य '' पर मनोविज्ञान विभाग की ओर से सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. बीडी मिश्रा ने कहा कि आपदा में व्यक्ति के मनोबल की परीक्षा होती है। व्यक्ति की आंतरिक स्थिरता ही उसके जीवन को आगे बढ़ाती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें किसी की भी भावनात्मक उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। इससे असुरक्षा और अवसाद जैसी मानसिक व्याधियों का जन्म होता है। हमें एक-दूसरे से संवाद स्थापित करना चाहिए। प्रो. मिश्रा ने यह भी चेताया कि मानसिक रोगों के प्रति जो समाज में अंधविश्वास और भ्रांतियाँ हैं, उन्हें भी दूर करना आवश्यक है।

विशिष्ट अतिथि डा. यशवंत सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। सहानुभूति और समझ ही किसी भी मानसिक पीड़ा का पहला उपचार है। प्राचार्य प्रो. वीके राय ने ने कहा कि मानसिक रूप से सशक्त व्यक्ति ही जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना कर सकता है। विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए। इस दौरान मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष तूलिका श्रीवास्तव, डा. कंचन सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।