ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरपैदल ही मंजिल को निकल गये कामगार

पैदल ही मंजिल को निकल गये कामगार

पैदल ही मंजिल को निकल गये कामगार

पैदल ही मंजिल को निकल गये कामगार
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरTue, 31 Mar 2020 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

साधन नहीं मिला, तो पैदल ही चल दिये अपनी मंजिल को। यह कहानी है गैर प्रांत मजदूरी करने वालों की। जो लंबी दूरी तय कर जनपद से होते हुए दूसरे पड़ोसी जनपद बलिया को जाते दिखे। इन युवकों के चेहरे बता रहे थे कि वह भूख से परेशान थे। रास्ते में उन्हें कई यातनाएं भी झेलनी पड़ी है। इनमें शामिल रमेश, जयप्रकाश, अनीश निवासी बलिया ने बताया कि रोजी-रोटी कमाने के लिए को गैर प्रांत गए थे। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने से काम बंद हो गया है। खाने के लाले पड़ गये हैं। इसलिए जान जोखिम में डालकर हम लोग लोगों ने घर जाना ही उचित समझा। रमेश व जयप्रकाश जयपुर में काम करते हैं व अनीश गाजियाबाद में काम करते हैं। तीनो की मंजिल एक ही जगह है, इसलिए तीनों साथ ही पैदल निकल पड़े। उन्होंने बताया कि उधर तो नहीं कुछ मिला, लेकिन गाजीपुर में कुछ जगहों पर पुलिस ने लंच पैकेट दिया था। जहां तक साधन मिलता रहा, वहां तक आते रहे, जहां नहीं मिला, वहां पैदल ही आगे बढ़ते रहे। अब बस किसी तरह बलिया हम लोगों को पहुंचना है। बताया कि नंदगंज थाना के पास थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने हम सभी को लंच पैकेट दिया और आगे जाने लिए गाजीपुर जिला मुख्यालय तक एक वाहन पर बैठा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें