ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरवीकेंड लॉक डाउन का दिखा असर, नहीं उठी दुकानों की शटर

वीकेंड लॉक डाउन का दिखा असर, नहीं उठी दुकानों की शटर

कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से पूरा देश परेशान है। वहीं सरकार के दिशा-निर्देश किये गये वीकेंड लॉकडाउन का लोग भी बखूबी पालन कर रहे हैं। इसे लेकर...

वीकेंड लॉक डाउन का दिखा असर, नहीं उठी दुकानों की शटर
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 25 Apr 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

जमानियां। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से पूरा देश परेशान है। वहीं सरकार के दिशा-निर्देश किये गये वीकेंड लॉकडाउन का लोग भी बखूबी पालन कर रहे हैं। इसे लेकर पूरे बाजारों के शटर बंद रहे और सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। शनिवार की सुबह से ही नगर पालिका परिषद मोड़ से लेकर कस्बा बाजार में मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं। वहीं एनएच-24 सड़क पटरी की भी दुकान बंद रही। कोरोना जैसे महामारी से छुटकारा पाने के लिये सरकार तमाम उपाय कर रही हैं। शोसल डिस्टेंसिग से लेकर मास्क लगाने तक के उपायों पर जोर दे रही है। इसके बावजूद कोरोना की चपेट में लोगों के आने से निरंतर मौतें भी हो रही हैं। इसका भय काफी बढ़ गया है। इसे लेकर सरकार पूरी तरह सख्त है। वहीं दो दिनी शनिवार व रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित कर रखा है। जहां इसका पूरे क्षेत्र में पालन किया जा रहा है। हालांकि, कुछेक जगहों पर लोग मनमानी भी करते देखे गये, इनमें कुछ दुकानदार रहे, तो कुछ मनबढ़ युवक भी दिखे। दुकानदार अपनी के पास बैठकर ग्राहकों का इंतजार करते रहे, वहीं मनबढ़ युवक बाइकों से सड़कों पर फर्राटा फरते रहे। कस्बा बाजार में तो युवक झुंड बनाकर जहां, तहां बैठे नजर आये। पुलिसकर्मियों के आते ही इधर-उधर हो जा रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें