Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsVoter Awareness Day Rally Held in Jakhniya - Importance of Voting Highlighted
रैली निकाल लोगों को बताए उनको अधिकार
Ghazipur News - जखनिया में मतदाता जागरूक दिवस पर एक रैली का आयोजन किया गया। तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा ने रैली को रवाना किया। इस रैली में लोगों को मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक किया गया। पहले बार मतदाता बनने...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 26 Jan 2025 12:46 AM

जखनिया। स्थानीय तहसील परिसर में मतदाता जागरूक दिवस पर रैली निकाली गई। जिसको तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा ने रवाना किया। रैली क्षेत्र सहित कस्बा होते हुए लोगों को मतदान के अधिकार के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया और लोगों को उनका अधिकार बताया गया। वहीं पहली बार मतदाता बनने, बीएलओ, सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरकारी विभागों के साथ-साथ स्कूल कॉलेजों सहित ड़कुडा प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव, तहसील क्षेत्र के समस्त लेखपाल, कानूनगो, कोटेदार और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।