ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरमाता का दर्शन-पूजन कर भक्त हुए निहाल

माता का दर्शन-पूजन कर भक्त हुए निहाल

माता का दर्शन-पूजन कर भक्त हुए निहाल

माता का दर्शन-पूजन कर भक्त हुए निहाल
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 08 Apr 2019 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

वासंतिक नवरात्र के तीसरे दिन सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देवी मंदिरों में भारी भीड़ रही। माता के दरबार में अपनी मन्नतें पूरी करने की आस लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। माता के तीसरे रूप सौभाग्य गौरी की पूजा की गयी। घरों में स्थापित कलश की विशेष रूप से पूजा की गयी। साथ ही माता का दरबार भी घंट-घड़ियालों से गूंजता रहा।

वासंतिक नवरात्र में तीसरे दिन शक्तिस्वरूपा के तीसरे रूप सौभाग्य गौरी का पूजन अर्चन किया जाता है। मान्यता है कि इनके पूजन से दामपपत्य जीवन सुखमय रहता है। लोग सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इनकी विशेष रूप से पूजन अर्चन करते हैं। शहर के काली माता मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित कई मंदिरों में भोर से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। शहर के मिश्रबाजार, नवापुरा, रायगंज, चीतनाथ, नखास, पीरनगर, शास्त्रीनगर, सकलेनाबाद, विशेश्वरगंज, लंका, स्टेशन रोड, चंदन नगर कालोनी, रौजा सहित अन्य इलाकों में स्थित प्रमुख देवी मंदिरों में सूर्योदय से पूर्व ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी। स्नान ध्यान के बाद हाथों में नारियल चुनरी लेकर भक्त भक्तिभाव से मां के दरबार में पहुंचे। धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित करते हुए सविधि पूजन-अर्चन किया। माता के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा। भजन-कीर्तन व आरती का क्रम देर रात तक जारी रहा। पूजन-अर्चन करने वालों में सर्वाधिक भीड़ महिलाओं की रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें