पटाखा जलाने से मना करने पर मारपीट
जमानियां के देवाबैरनपुर गांव में दीवाली की रात पटाखे जलाने को लेकर विवाद हुआ। जब लीला देवी ने मना किया, तो पट्टीदारों ने उनके बेटे और बेटियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...
जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के देवाबैरनपुर गांव में दीवाली की रात करीब नौ बजे कुछ लोग पटाखा जलाने लगे। मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। देवा बैरनपुर गांव निवासी लीला देवी का आरोप है कि पट्टीदार देर रात करीब 9 बजे उनके दरवाजे के पास बंधी भैंस, गाय के सामने पटाखा फोड़ने लगे। पटाखा फोड़ने से मन किया तो गाली गलौज करने लगे और लोहे की रॉड से उनके पुत्र मिथिलेश पर हमला कर दिया। वहीं पुत्री रंजना और जानकी को मारपीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ कर कोतवाली ले आई और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आशेष नाथ सिंह ने बताया कि महिला लीला देवी की तहरीर पर आठ लोग लल्लन यादव, कैलाश यादव, अनुराग, शीला देवी, अन्नू, सुमन देवी, विशाल, मुकेश निवासी गण देवाबैरनपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।