सोलर लाइट से जगमग होगा सिद्धनाथ महादेव धाम
Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु के

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु के विकास निधि से सिधौना में बुधवार को सोलर लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ। पर्यटन की दृष्टि से सिद्धनाथ महादेव धाम जाने वाली गांव की हर सड़क को रोशनी से जगमग करने के लिए मंत्री के प्रयास पर 60 सोलर लाइट तथा पांच हाई मास्ट लाइट लगाया जाना है। कार्यदायी संस्था निर्माण एवं परिकल्प सेवाएं उत्तर प्रदेश जल निगम वाराणसी से लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है।
जेई सुनील कुमार ने बताया कि सिधौना बस स्टैंड और सिधौना रामपुर रेलवे हाल्ट से सिद्धनाथ धाम तक जाने वाली सभी सड़कों के किनारे सोलर लाइटें लगाई जा रही हैं। जिससे बिजली के अभाव में अंधेरे जैसी समस्याएं नहीं होंगी। बताया कि जौनपुर व आजमगढ़ की ओर से धाम की ओर आने वाली सड़कों किनारे भी लाइटें लगेंगी। कार्यदायी संस्था के अभिषेक राजपूत ने बताया कि इसके अतिरिक्त आसपास के दर्जनभर छोटे बड़े देवालयों को भी सौर ऊर्जा से प्रकाशमान किया जा रहा है। बुधवार को कुल 25 सोलर लाइट लगाने का कार्य पूरा हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।