सरकार की छवि खराब करने वालों की बन रही लिस्ट
Ghazipur News - गाजीपुर में नोनहरा प्रकरण के बाद भाजपा जिला प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च अधिकारियों से वार्ता करके 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की। सीएम ने घटना की...

गाजीपुर। नोनहरा प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर लौटे भाजपा जिला प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी ने सोमवार को छावनी लाइन भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। बताया कि मुख्यमंत्री को जब सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों से वार्ता किया और 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हुई। सीएम ने तत्काल घटना की एसआईटी जांच करने का आदेश दिया। जिससे कि कोई भी किसी स्तर का दोषी हो बच नही पाये। राकेश त्रिवेदी ने बताया कि सीएम योगी के आदेश पर सरकार की छवि खराब करने वाले अधिकारियों की सूची बन रही है। मुख्यमंत्री उन अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करेंगे।
पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सुनील सिंह, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




