ओएचई तार पर गिरा पेड़, रेल परिचालन बाधित
Ghazipur News - सादात, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-मऊ रेलखंड पर हुरमुजपुर हाल्ट के किलोमीटर संख्या 103/7 के

सादात, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-मऊ रेलखंड पर हुरमुजपुर हाल्ट के किलोमीटर संख्या 103/7 के पास रविवार की दोपहर अचानक एक सूखा पीपल का पेड़ ओएचई तार पर टूटकर गिर गया। इससे बड़ा हादसा होने से तो बाल बाल बच गया, लेकिन ट्रेनों के परिचालन पर प्रतिकूल असर पड़ा। अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी विभिन्न ट्रेनों के यात्री काफी परेशान हुए। औड़िहार से पहुंचे रेल टावर वैगन ने ओएचई तार की मरम्मत कर परिचालन बहाल कराया।
वाराणसी सिटी से गोरखपुर को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सादात से दोपहर 12.58 बजे जखनियां की तरफ रवाना हुई। सादात से जखनियां के बीच हुरमुजपुर हाल्ट से जैसे ही इंटरसिटी एक्सप्रेस आगे बढ़ी, तभी कुछ ही सेकेंड बाद एक झटके में सूखा पीपल का पेड़ ओएचई तार पर गिर पड़ा। हाल्ट के बुकिंग क्लर्क जयप्रकाश सिंह ने सादात रेलवे स्टेशन मास्टर विजय कुमार को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। फौरन ही औड़िहार से ओएचई टावर वैगन दर्जनों विभागीय कर्मचारियों के साथ रवाना किया गया। टावर वैगन के सादात की तरफ रवाना होने के कारण लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर जाने वाली 15017 दादर एक्सप्रेस को औड़िहार में करीब 45 मिनट तक रोकना पड़ा। इसके बाद यह ट्रेन सादात स्टेशन पर आने के बाद फिर करीब 40 मिनट खड़ी रही। उधर 02.30 बजे टावर वैगन से पहुंचे कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर काम शुरू किया। करीब दो घंटे में पेड़ को काटकर हटाते हुए टूटे तार की मरम्मत कर ट्रेनों का आवागमन पुनः बहाल किया गया। इसके चलते सीतामढ़ी से दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस और गोरखपुर से वाराणसी सिटी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग दो घंटे विलम्बित हुई। उधर ओएचई तार के मरम्मत और रेल परिचालन पुनः सुचारू होने पर रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।